मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 30 -- बिहार चुनाव को लेकर हलचल तेज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव में अब छठ दांव चला है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार अब छठ महापर्व को यूनेस्को की लिस्ट में शामिल करने का प्रयास कर रही है। पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर को मोतीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'हमारी सरकार का प्रयास है कि दुनिया भी इन मूल्यों से सीखे। साथियों हम छठ महापर्व को मानवता के महापर्व के रूप में यूनेस्को की विश्व विरासत की सूची में इसको शामिल किया जाए। यह सूची काफी जांच-पड़ताल और लंबी प्रक्रिया के बाद बनती है। हमारी सरकार लगातार यह कोशिश कर रही है कि छठ महापर्व का भी यूनेस्को की सूची में नाम दर्ज हो।' पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के मेरे मालिकों मैं आपका बहुत बड़ा कर्जदार हूं। यहां तो इतनी बड़ी संख्या में युवा आए...