खगड़िया, अक्टूबर 26 -- बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता धुंआधार चुनाव प्रचार में लगे हैं। शनिवार को खगड़िया में तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया। लेकिन इस चुनावी सभा में राजद के एक विधान पार्षद ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे लेकर अब विवाद गहरा गया है। राजद के विधान पार्षद कारी सोहेब ने बिहार चुनाव में वक्फ बिल की एंट्री कराते हुए कहा कि अगर तेजस्वी यादव की सरकार बनी तो सभी बाल फाड़ कर फेंक दिए जाएंगे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी मंच पर मौजूद थे। विधान पार्षद कारी सोहेब ने तेजस्वी की मौजूदी में मंच से कहा, 'साथियों तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाइए। संजीत कुमार को आप जब विधायक बनाएंगे तो यह अच्छा होगा। दूर-दूर से आए अकलियत समाज के लोगों सभी बातों को भूलो, किसी के बहकावे में नहीं आना...