प्रयागराज, अगस्त 27 -- नैनी। बिहार में अंग्रेजी शराब की तस्करी बढ़ गई है। आरपीएफ ने मंगलवार को ऑपरेशन सतर्क के तहत प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर बिहार के दो युवकों को अंग्रेजी शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि चुनावी माहौल में वहां शराब की मांग बढ़ गई है। आरपीएफ ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर तीन के बाद निरीक्षक दिलीप कुमार वर्मा ने अपनी टीम के साथ नालंदा बिहार निवासी आकाश कुमार और पटना निवासी राजा कुमार को गिरफ्तार किया। इनके पास से विभिन्न कंपनियों के लिए 750 एमएल के 49 बोतल और 180 एमएल के 144 बोतल बरामद हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...