पूर्वी चंपारण, नवम्बर 10 -- बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए कल (मंगलवार) को वोटिंग हैं। उससे पहले पूर्वी चंपारण की चिरैया सीट से मौजूदा विधायक और भाजपा प्रत्याशी लालबाबू गुप्ता का महिला को पैसे बांटने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वे मतदाताओं को पैसे देते दिखाई दे रहे हैं। जिसकी शिकायत आरजेडी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर की थी। जिसके प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया है। राजद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि चुनाव आयोग को छाती पर चढ़कर चिरैया का यह भ्रष्ट बीजेपी विधायक खुलेआम मतदाताओं को पैसा बांट रहा है लेकिन मजाल है कि बिका हुआ चुनाव आयोग इसे रोक सके। दो डरपोक डकैत लोकतंत्र को आग में झोंक रहे है। बिहार में तुम्हारा यह गंदा खेल नहीं चलेगा। चुनाव आयोग को छाती पर चढ़कर चिरैया का यह भ्रष्ट बीजेपी विधायक खुलेआम मतदाताओं को पैसा बांट...