नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- बिहार चुनाव: बिहार चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और सभी राजनीतिक दल तथा नेता अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच इस चुनाव में एक गैस सिलेंडर वेंडर ने भी ताल ठोक दी है। जी हां, किशनगंज जिले में गैस सिलेंडर डिलीवरी करने वाले छोटे लाल महतो ने एक बार फिर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। खास बात यह है कि छोटू लाल महतो पिछले 20 सालों से चुनाव लड़ रहे हैं। वो लोकसभा और विधानसभा दोनों का ही चुनाव लड़ते हैं। छोटे लाल महतो का सपना सांसद या विधायक बनने का है हालांकि, अब तक उनका सपना पूरा नहीं हुआ है और एक बार फिर वो अपने सपनों को उड़ान देने की कोशिश में दोनों गठबंधनों के खिलाफ ताल ठोकने के लिए तैयार हैं। यह भी पढ़ें- सीट बंटवारे पर महागठबंधन में खींचतान की 5 वजहें, NDA में भी मान-मनौव्वल का दौर बिहार में 6 और 11 नवंबर को चुनाव...