धीरज, अक्टूबर 8 -- बिहार चुनाव की रणभेरी बज उठी है। सीमांचल के चारों जिलों पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया में दूसरे चरण में 11 नवंबर को चुनाव होगा। चुनाव से ठीक पहले सभी राजनीतिक दलों के 'आका' सीमांचल के इलाके में आकर सियासत को टटोल चुके हैं। मगर सीमांचल के 24 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं हो पायी है। सीमांचल में महागठबंधन और एनडीए को बराबर बराबर यानी 12-12 सीटें हैं। टिकट को लेकर हर पार्टी में कशमकश है। इसे उतारें या उसे उतारें, इसको लेकर पार्टी नेताओं के बीच जबर्दस्त टेंशन है। माथापच्ची का दौर पटना से लेकर दिल्ली तक चल रहा है। मगर इतना तय माना जा रहा है कि सीमांचल में कुछ सीटों पर नये तो बांकी पर पुराने चेहरे के ही नजर आने की संभावना है। हालांकि, एक-दो नामों का उलटफेर सबको चौंका सकता है। बता दें कि पूर्णिया जिला ...