हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 12 -- बिहार चुनाव: बिहार के दोनों बड़े गठबंधनों में शनिवार को भी सीटों के बंटवारे का पेच नहीं सुलझ सका। शुक्रवार को चिराग पासवान से सहमति बनने के बाद शनिवार को उपेन्द्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी ने पेच फंसाया। सुबह उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा कि बात अभी अधूरी है। दिल्ली पहुंचे मांझी ने भी सीटों की साझेदारी पर अनभिज्ञता जताई। उधर, इंडिया गठबंधन में साझेदारी पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से फोन पर बात की। रविवार को तेजस्वी यादव भी दिल्ली जा रहे हैं और संभव है कि राहुल संग उनकी बैठक हो। लेकिन अभी राजद, कांग्रेस और माले में खींचतान जारी है। एनडीए समर्थक सीटों की घोषणा का इंतजार कर रहे थे, पर सुबह ही पहले रालोमो अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा और फिर 'हम' के संरक्षक जीतन राम मांझी के बयानों ...