गयाजी, नवम्बर 5 -- बिहार चुनाव को लेकर राज्य में काफी हलचल है। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोटिंग होगी। लिहाजा अब पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है। दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को होना है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए राज्य में रैलियों का दौर भी जारी है। बिहार में चल रहे चुनाव प्रचार के दौरान अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता चुुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में एनडीए ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी बिहार के चुनाव प्रचार में उतारा है। अब तक योगी आदित्यनाथ कई जगहों पर चुनाव प्रचार कर भी चुके हैं। बुधवार को गयाजी जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में लोगों का जोश काफी हाई देखा। यहां से जो तस्वीर सामन आई उसमें नजर आया कि योगी की रैली में शामि...