समस्तीपुर, अगस्त 27 -- बिहार चुनाव: बागमती और गंडक नदी की बाढ़ से हर साल जूझने वाले समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र (सुरक्षित) की सियासी धारा लंबे समय से स्थिर है। यह बिहार की उन चुनिंदा सीटों में से है, जहां अबतक छह बार जदयू (समता पार्टी को मिलाकर) जीत चुका है। डेढ़ दशक से इस सीट पर जदयू का कब्जा है। कल्याणपुर के वर्तमान विधायक महेश्वर हजारी सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री हैं। यह सीट 1967 में अस्तित्व में आई थी और 2005 के चुनाव तक सामान्य श्रेणी की रही। पर 2008 के परिसीमन में इसे अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया। कल्याणपुर का सियासी मैदान शुरू से ही समाजवादी धारा के दलों के लिए मुफीद रहा है। यहां से 16 चुनावों में सिर्फ 3 बार कांग्रेस को सफलता मिली। आरक्षित क्षेत्र घोषित होने के बाद यहां से जदयू की ही जीत होती रही है। इस ...