हिन्दु्स्तान ब्यूरो, सितम्बर 22 -- बिहार चुनाव: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ी हलचल के बीच अब जनसुराज पार्टी विधानसभावार सम्मेलन का आगाज कर दिया है। राज्य में चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जमकर पसीना बहा रही हैंं। इस बीच जनसुराज का विधानसभा सम्मेलन सोमवार से प्रारंभ हो गया। इस अभियान के तहत 26 सितम्बर और तीन से छह अक्टूबर तक सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन होगा। जनसुराज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी के संस्थापक सदस्यों और जमीनी कार्यकर्ताओं के सुझाव प्राप्त करने के लिए पूरे राज्य में व्यापक अभियान की रूपरेखा तैयार की है। इसमें मुख्यालय स्तर से दो केंद्रीय पर्यवेक्षक, जिला प्रभारी तथा जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे। उस क्षेत्र के आवेदक उम्मीदवारों के संबंध में पार्टी के संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों के साथ ही...