पटना, सितम्बर 22 -- बिहार चुनाव: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश में जुटी हैं। एनडीए बिहार में विधानसभा वार कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहा है। इस कार्यकर्ता सम्मेलन का अभी पांचवां चरण चल रहा है। अब जल्द ही एनडीए के विधानसभा वार कार्यकर्ता सम्मेलन का छठा चरण शुरू होगा। सोमवार को पटना में एनडीए नेताओं ने अहम बैठक की है। इस बैठक में शामिल जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि विधानसभावार सम्मेलन का छठा चरण 24 सितंबर से शुरू होगा और यह 28 सितंबर तक चलेगा। सोमवार को जदयू के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पांचवां चरण 23 सितंबर को पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही उमेश कुशवाहा ने यह भी बताया कि यह सम्मेलन ...