अररिया, अगस्त 27 -- अररिया,निज संवाददाता बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ अपने विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर केंद्रीय समिति के निर्णय के आलोक में बुधवार को एक दिवसीय धरना देंगे। जानकारी देते संघ अध्यक्ष अभय कुमार उर्फ बबलू झा, सचिव जयमोद कुमार मंडल ने बताया कि राज्य के गृह रक्षकों का सरकार के पास वर्षों से मांग लंबित है।गृह रक्षकों के समस्याओं के समाधान के लिए राज्य के प्रत्येक जिला में डीएम के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। सरकार के पास वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान के लिए केंद्रीय समिति से निर्णय लिया गया कि राज्य के गृह रक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य के प्रत्येक जिला में डीएम के समक्ष एक दिवसीय धरना जिला समावेष्टा व कार्यालय से रैली जुलूस के साथ संध्या चार बजे तक धरना देकर सरकार के विरुद्ध आक्रोश प्रगट करें...