मधुबनी, नवम्बर 2 -- पंडौल, एक संवाददाता। पंडौल प्रखंड के मेघौल गांव स्थित खेल मैदान में रविवार को आयोजित विशाल जनसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार को विकास के नए आयामों पर ले जा रही है। उन्होंने कहा कि अब राज्य में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था लागू की जा रही है, ताकि कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे। उन्होंने 1990 से 2005 तक के शासनकाल पर प्रहार करते हुए कहा कि उस समय बिहार में चरवाहा विद्यालय जैसी व्यवस्था थी, जबकि आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर गांव में प्राथमिक से लेकर प्लस-टू विद्यालय तक का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि "कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां नीतीश के विकास की गंगा नहीं बही हो।" नित्यानंद राय ने लोगों से अपील की कि वे मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी माधव आनंद ...