मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। अदालत ने दुष्कर्म के संदर्भ में बिहार पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को नोटिस जारी किया है। इस संबंध में कोर्ट में दायर परिवार पर सुनवाई करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी (पश्चिमी) अंजली सिन्हा ने बुधवार को इसका आदेश दिया। मामले में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने पिछले वर्ष 30 सितंबर को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-प्रथम (पश्चिमी) के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। मामले में अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी। परिवाद में अधिवक्ता ओझा ने आरोप लगाया था कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सोशल साइट के अपने अकाउंट पर किए पोस्ट में बिहार की तुलना दुष्कर्म से की थी। इसे कई बार पोस्ट किया गया। विभिन्न समाचार चैनलों पर इसे प्रमुखता से प्रसारित कि...