पटना, जून 11 -- Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है। दिन और रात दोनों ही समय लोगों को तेज गर्मी का अहसास हो रहा है। हालांकि, अब बुधवार से बिहार में मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने 11 जून को बिहार के उत्तर-मध्य एवं पश्चिम भागों के जिलों के कुछ स्थानों में मेघगर्जन, वज्रपात और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि उत्तर पश्चिम बिहार के जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण और गोपालगंज में कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना है। वहीं उत्तर मध्य बिहार के जिलों सीतामढ़ी. मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में भी एक या दो स्थानों पर बारिश का अनुमान है। यह भी पढ़ें- बिहार में रिकॉर्ड 8303 मेगावाट बिजली की खपत, भीषण गर्मी में बढ़ी डिमांड इसी त...