नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- PM Modi Rally: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर की जनसभा में एक ऐसे कांड का जिक्र कर दिया जिसने सालों पहले बिहार के लोगों को झकझोर कर रख दिया था। उन्होंने मंच से 23 साल पहले हुए गोलू अपहरण और हत्या कांड का जिक्र करते हुए कहा कि जंगलराज के दिनों में मासूम बच्चों की जान भी सुरक्षित नहीं थी। पीएम मोदी ने कहा कि उस दौर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने दिन-दहाड़े स्कूल जाते बच्चे को उठा लिया और फिरौती न मिलने पर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...