सीवान, अक्टूबर 30 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के राजपुर खेल मैदान में बुधवार को अपनी चुनावी सभा में राजद, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ने गरीबों के लिए बहुत कुछ किया है। पीएम नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तरक्की कर रहा है। मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि बिहार को जंगल राज की ओर नहीं जाने देना है। बुधवार को जदयू प्रत्याशी विकास कुमार सिंह जीशु व दरौली के लोजपा रा के प्रत्याशी विष्णुदेव पासवान के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए राजद पर हमला बोला। कहा कि 2005 से पहले सबका साथ एक परिवार का विकास हो रहा था, अब परिवार के विकास को पीछे छोड़कर ये लोग चाहते हैं कि सबका साथ ...