बिहारशरीफ, अक्टूबर 5 -- बिहार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मिली सौगात मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, 87 खिलाड़ियों को दिया नियुक्ति पत्र राजगीर खेल परिसर के स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता हिलसा व इस्लामपुर में जनसभाओं को किया संबोधित एकंगरसराय व बेन में रोड शो के दौरान लोगों का किया अभिवादन सिलाव के नीरपुर में भी कार्यक्रमों में शामिल हुए सीएम फोटो : अलग से बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। सीएम नीतीश कुमार रविवार को एकदिवसीय दौरे पर नालंदा पहुंचे। उन्होंने राजगीर खेल परिसर में उद्घाटन कर बिहार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात दी। साथ ही,ओं 87 खिलाड़ियों को नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा। इससे पहले उन्होंने हिलसा व इस्लामपुर में जनसभाओं को संबोधित किया। एकंगरसराय और बेन में रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन किया। स...