नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- बिहार के 34 जिलों में मतदाता घटे हैं, जबकि चार जिलों में इनकी संख्या में बढ़ोतरी हुई है। सीमावर्ती सभी जिलों में मतदाता घटे हैं। मधुबनी जिले में सबसे ज्यादा 2.66 लाख मतदाता पहले की तुलना में कम हुए हैं। बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के पूर्व जो मतदाताओं के आंकड़े थे, उससे मंगलवार को जारी अंतिम मतदाता सूची के मिलान से यह स्पष्ट हुआ है। राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण 24 जून, 2025 को शुरू हुआ था। इसके बाद एक सितंबर को ड्राफ्ट सूची प्रकाशित की गई थी। ड्राफ्ट सूची में भी बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम हटाये गये थे। 24 जून, 2025 को राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की शुरुआत के समय जिलों में मतदाताओं की संख्या एवं अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद मतदाताओं की संख्या में तुलनात्मक रूप से कमी या वृद्धि दर्ज की...