किशनगंज, जनवरी 7 -- बिहार में पड़ रही अत्यधिक ठंड और शीतलहर से राहत फिलहाल नहीं मिल पाई है। इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। 3 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। रोहतास, किशनगंज और कटिहार में 8वीं तक के स्कूल बंद करने की अवधि बढ़ गई है। इस संबंध में संबंधित जिलाधिकारियों ने आदेश जारी किए हैं। रोहतास और किशनगंज जिले में 9 जनवरी, तो कटिहार में 10 जनवरी तक कक्षा 8 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अन्य जिलों में भी पाबंदी बढ़ने की संभावना है। रोहतास जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए 8वीं तक के स्कूल, कोचिंग संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र 9 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। डीएम के निर्देश पर 8वीं से ऊपर की कक्षाओं का समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच किया गया है। हालांकि, एग्जाम और बोर्ड परीक्षा की विशेष कक्षाओं को इससे मु...