हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 10 -- सहकारिता विभाग की ओर से बिहार के 200 प्रखंडों में प्राथमिक सब्जी उत्पादक समितियों में तरकारी आउटलेट बनाने की स्वीकृति दी गयी है। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि सभी प्रखंडों में तरकारी आउटलेट बनने से लोगों को स्थानीय एवं ताजी सब्जियां उचित मूल्य पर मिलेंगी। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सब्जी उत्पादक किसान बिचौलियों से मुक्त हो पायेंगे। प्रत्येक तरकारी आउटलेट के निर्माण पर 7.44 लाख की लागत आएगी। अधिकतम छह माह में इसे पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। बिहार राज्य भंडार निर्माण निगम आउटलेट निर्माण कार्य में तकनीकी सहायता प्रदान करेगा। मंत्री ने कहा कि सभी प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों में 1.14 करोड़ रुपये से कोल्ड स्टोरेज, गोदाम, ग्रेडिंग-सॉर्टिंग प्लेटफॉर्म, स्थानीय मंडी का भी निर्माण कराया जा ...