पटना, जुलाई 10 -- बिहार सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य के 16 शहरी निकायों में 100 पिंक टॉयलेट बनाने की मंजूरी दी है। ये टॉयलेट सिर्फ महिलाओं के लिए होंगे। साथ ही महिलाएं ही इनका संचालन करेंगी। ये पिंक टॉयलेट गयाजी, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, पूर्णिया समेत अन्य शहरों में प्रमुख स्थानों के पास बनाए जाएंगे। हार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बिहार सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार महिलाओं को सार्वजनिक स्थलों पर यौन उत्पीड़न एवं हिंसा से सुरक्षा प्रदान करने और उन्हें स्वस्थ बनाए रखने के उद्देश्य से सुरक्षित एवं निजी स्वच्छता सुविधाओं से युक्त पिंक टॉयलेट उपलब्ध कराने की पहल की गई है। स्वच्छ भारत अभियान (शहरी) 2.0 के तहत 10 नगर निकायों में 70 सीटों के पिंक टॉयलेट की स्थापना की जा रही है। इसके अतिरिक्‍...