सीवान, अक्टूबर 30 -- सिसवन, एक संवाददाता। बिहार में रोजगार की गारंटी होनी चाहिए। बिहार के युवाओं को बिहार में ही नौकरी मिले और उनका पलायन रुके इसके लिए कानून बनाकर काम करना होगा। महागठबंधन ने हर एक परिवार को सरकारी नौकरी देने का घोषणा की है। जिसे कानून बनकर पूरा किया जाएगा। यह बातें माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने चैनपुर में सभा के दौरान कही। उन्होंने कहा एक तरफ पर्यावरण को सुरक्षित रखने को लेकर पेड लगाने की बात होती है। मोदी एक पेड़ मां के नाम से पेड़ लगाने का ऐलान करते हैं तो दूसरी तरफ सस्ते दर पर जमीन देकर किसानों से जमीन छीन रहे हैं। लाखों आम, लीची व अन्य पेड़ों को कटवा रहे। सरकार महिलाओं के खाते में 10 हजार भेजने की बात करती हैं लेकिन वह सिर्फ छलावा है। हकीकत यह है कि अभी महिलाओं के खाते में राशि गए नहीं और घोषणा कर दी गई। इसकी आड़ म...