काशीपुर, दिसम्बर 18 -- जसपुर। बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा महिला से दुर्व्यवहार के कांग्रेस ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम के पेशकार को सौंपा। गुरुवार को विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे कांग्रेसियों ने कहा कि समाचार चैनल, सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला का साथ दुर्व्यवहार किया। साथ ही देश की आधी आबादी का अपमान है। कांग्रेसियों ने घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर मुख्यमंत्री को उनके पद से बर्खास्त कराने की मांग की है। यहां इख्तियार बबलू, सलमान, जाकिर हुसैन, अमरजीत सिंह, अकरम, नाजिम, मो. हसन, शेख हाशिम, अभिषेक, राहुल, सर्वेश रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...