नई दिल्ली, जुलाई 7 -- बिहार के सासाराम का एक लड़का। एजबेस्टन में अपनी गेंदों पर अंग्रेज बल्लेबाजों को ऐसे नचाया कि इंग्लैंड का घमंड टूट गया। बेज बाल का दर्प, एजबेस्टन का गुरूर धूल-धूसरित हो गया। एक लड़का जो इंग्लैंड दौरे से पहले कभी ड्यूक बॉल से नहीं खेला था। जसप्रीत बुमराह से सुन रखा था कि ये गेंद बहुत हिलती है। दौरे को लेकर उत्साहित था कि पहली बार ड्यूक बॉल से फेंकूंगा। लीड्स टेस्ट में बेंच पर बैठा रहा। और जब एजबेस्टन में मौका मिला तो इतिहास रच दिया। अंग्रेजों की धरती पर अपने पहले ही मैच में भारत की तरफ से किसी भी गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हम बात कर रहे हैं 28 साल के तेज गेंदबाज आकाश दीप की। एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत की इबारत लिखने वाला योद्धा। आकाश ने दोनों पारियों में 10 विकेट हासिल किए यानी कुल विक...