नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- बिहार में एक स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लग गई। इस अगलगी में जिला पशुपालन पदाधिकारी बुरी तरह झुलस गए। सहरसा जिले में हुई घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सहरसा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 नरियार स्थित एक मकान में सोमवार अहले सुबह खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक आग लग गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और मकान में किराए पर रह रहे लोग तेजी से बाहर निकलने लगे। इसी क्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. कुमोद कुमार गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के संबंध में जख्मी डॉ. कुमार ने बताया कि सुबह मकान के सामने खड़ी स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। जब लोगों ने घर से बाहर निकलने की आवाज लगाई तो वे भी बाहर निकलने लगे। इसी दौरान गाड़ी से निकल रहे डीजल पर पैर फिसल गया और वे गिर पड़े, जिससे आग की लपटों में आकर बुरी तरह झुलस गए। यह भी पढ़े...