पटना, मई 27 -- बिहार के सरकारी स्कूलों के बच्चे बदलते और प्रगतिशील बिहार की तस्वीर की कहानी लिखेंगे। शिक्षा विभाग ने इसके लिए निबंध लेखन, परिचर्चा, पेंटिंग, पोस्टर प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है। विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस बाबत पत्र भेजा है। प्रतियोगिता 26 से 30 जून तक विद्यालय स्तर पर होगी। विभाग ने कहा है कि बदलते बिहार और प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में छह से 12 वर्ग के बच्चे शामिल होंगे। बच्चे सुनहरे और सुरक्षित भविष्य के लिए छात्रवृत्ति योजना, विकसित प्रगतिशील बिहार की पहचान हर समय हर घर तक बिजली, सड़क, पानी का इंतजाम विषय पर अपनी राय रखेंगे। इसके अलावा बदलाव की बहार मुफ्त साइकिल पोशाक, पाठ्य पुस्तक एवं शिक्षण सामग्री का उपहार, प्रगतिशील बिहार और तकनीक, नीति निर्णय की महती जिम्मेदारी महिलाओ...