अलीगढ़, जनवरी 23 -- जट्टारी, संवाददाता। टप्पल थाना क्षेत्र के गांव घरबरा में बीते दिन बुधवार शाम नवनिर्मित मकान का लेंटर डाल टीएम मिक्सचर मशीन के लिए रास्ता बनाते समय बिजली के तारों को लाठी के सहारे से ऊपर की ओर हटाते समय तार बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी युवक धीरज पुत्र बीरेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने घटना संबंधित सूचना स्वजनों को देकर शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार, धीरज पिछले एक वर्ष से जेवर गौतमबुद्धनगर के रघुपुरा स्थित मिक्सचर प्लांट पर मजदूरी का कार्य करता था। बीते दिन बुधवार को टप्पल थाना क्षेत्र के गांव घरबरा में नवनिर्मित मकान के लेंटर निर्माण के लिए टीएम मशीन के साथ गया था। लेंटर निर्माण पूर्ण होने पर वापस लौटते समय बिजली की हाईटेंशन तारों को लाठी के सहारे से उठाते समय तार ऊपर गिरने से वह बुरी तरह झुलस ...