मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार के मिशन दक्ष का प्राथमिक उद्देश्य क्या है, मेरठ के किस शिल्पकला को जीआई टैग मिला है, कौन सी बौद्ध संगीति बिहार में आयोजित नहीं की गई थी, जैसे सवाल शनिवार को बीपीएससी प्रारंभिक संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गये। अभ्यर्थियों का कहना था कि सभी तरह के विषय में गहराई से सवाल पूछे गये थे। कई सवाल क्रिटिकल थिंकिंग पर आधारित थे। एक सवाल के चार विकल्प और चारों के जवाब कई तरह की सोच पर आधारित थे। जिले में 32 केंद्रों पर बीपीएससी की परीक्षा हुई। परीक्षा देकर निकले अधिकांश अभ्यर्थियों ने कहा कि हर विषय से सवाल कठिन रहे हैं। सबसे अधिक करेंट अफेयर्स और भौतिकी के सवालों से परेशान रहे। वैशाली से आई दीक्षा, प.चंपारण से आए विशाल समेत अन्य अभ्यर्थियों ने कहा कि भौतिकी में न्यूमेरिकल...