जहानाबाद, जनवरी 24 -- पटना, जहानाबाद और पूरे बिहार में लगातार हो रही बलात्कार की घटना की निंदा भाकपा माले कार्यालय में इंक़लाबी नौजवान सभा की बैठक अरवल, निज प्रतिनिध। भाकपा माले कार्यालय में इंक़लाबी नौजवान सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य अरवल शाह शाद ने कहा कि डबल इंजन की सरकार युवाओं के रोजगार, शिक्षा और भविष्य के सवालों से ध्यान भटका रही है। नफरत की राजनीति के जरिए नौजवानों को गुमराह किया जा रहा है, जबकि बेरोजगारी गंभीर संकट बनी हुई है। रोजगार वादों की विफलता पर सरकार को घेराव और बजट सत्र में आयोजित बिहार विधानसभा मार्च को सफल बनाने का आह्वान किया गया। कन्वेंशन में पटना के संभु होस्टल की नीट छात्रा को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया गया। पटना,...