किशनगंज, जनवरी 7 -- बिहार में पड़ रही अत्यधिक ठंड और शीतलहर से राहत फिलहाल नहीं मिल पाई है। इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। सीमांचल क्षेत्र के दो जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। किशनगंज और कटिहार में 8वीं तक के स्कूल बंद करने की अवधि बढ़ गई है। इस संबंध में संबंधित जिलाधिकारियों ने आदेश जारी किए हैं। किशनगंज जिले में 9 जनवरी तो कटिहार में 10 जनवरी तक कक्षा 8 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अन्य जिलों में भी पाबंदी बढ़ने की संभावना है। किशनगंज जिले में डीएम विशाल राज ने सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं कोचिंग संस्थानों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर अब 9 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया। इससे पहले, 6 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया था। वहीं, 8वीं से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधिय...