छपरा, सितम्बर 7 -- रसूलपुर। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने विकास के लिए ऐतिहासिक लकीरें खींची हैं। यह लकीर पूरे देश में अद्वितीय है। शिक्षा के क्षेत्र में आज बिहार ने इतिहास गढ़ा है जहां शिक्षा का बजट 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। लाखों शिक्षकों से सूबे के स्कूल गुलजार हैं जहां कभी सन्नाटा पसरा रहता था। बिहार के शिक्षा मंत्री रविवार को सारण जिले के एकमा विधानसभा स्थित रसूलपुर चट्टी में एनडीए कार्यकार्ताओं के महासम्मेलन में बोल रहे थे। मंत्री सुनील कुमार ने नीतीश सरकार द्वारा महिलाओं को आरक्षण , दस लाख रोजगार ,पेंशन बढ़ोतरी सहित हर क्षेत्र में हुए विकास को विस्तार से रखा और कहा कि विकास की इस गति को बनाये रखने के लिए एक बार फिर नीतीश सरकार बनाने की जनता मन बना चुकी है। मंत्री ने कहा कि एकमा विधानसभा एकबार फिर यहां के पूर...