दिल्ली, जुलाई 25 -- बिहार में बक्सर से कहलगांव तक गंगा समेत कई नदियों में उफान है.कई जिलों पर बाढ़ का खतरा है.दूसरी तरफ कई जिलों में सूखे जैसी स्थिति है.खेतों में दरारें हैं, हैंडपंप सूखे हैं.शहर से गांव तक पानी के लिए हाहाकार मचा है.दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, शिवहर और पूर्वी व पश्चिमी चंपारण जिले के अधिकांश इलाकों का यही हाल है.सीतामढ़ी जिले के 80 फीसदी हिस्से में पानी की भारी किल्लत है.शहर के 30 से अधिक वार्डों में पेयजल का संकट बना हुआ है.वाटर लेवल एक से ढाई फीट नीचे जाने से हैंडपंप या तो सूख गए हैं या फिर बहुत कम पानी निकल रहा है.सीतामढ़ी शहर के एक मंदिर के पुजारी तेजपाल शर्मा कहते हैं, ""मंदिर में 240 फीट बोरिंग कर मोटर लगा हुआ है, लेकिन पानी नहीं आ रहा है"" रीगा प्रखंड के किसान शिवानंद पासवान का कहना है, ""खेतो...