सीतामढ़ी, दिसम्बर 10 -- बिहार के सीतामढ़ी जिले में HIV विस्फोट हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के जो आंकड़े सामने आए हैं उन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस जिले में HIV पॉजिटिव मरीजों की संख्या करीब 7400 पहुंच गई है। हर महीने 40-60 नए मरीज सामने आ रहे हैं। जाहिर है इस आकंड़े के सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि इनमें 400 से ज्यादा नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। सीतामढ़ी में एचआईवी की स्थिति विस्फोट क्यों है? इसपर एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए सदर अस्पताल के मेडिकल अफसर डॉक्टर हसीन अख्तर ने कहा कि ऐसी स्थिति इसलिए है क्योंकि हमारे यहां माइग्रेट लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है जो दिल्ली, मुंबई या बाहर कहीं और कमाते हैं।...