हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, दिसम्बर 24 -- बिहार में भयंकर ठंड और शीतलहर का असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। सीतामढ़ी जिले में ठंड के चलते 28 दिसंबर तक सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। जिलाधिकारी ने बुधवार को आदेश जारी कर सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही कोचिंग संस्थानों में 12वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश 25 से 28 दिसंबर तक लागू रहेगा। सीतामढ़ी डीएम ने यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत दिया है। आदेश में उन्होंने कहा है कि जिले में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। इस लिए संबंधित संस्थान उक्त अवधि में शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित रखेंगे। उन्होंने कहा है क्रि प्री-बोर्ड एवं बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित की जाने वालीं विशेष कक्षाओं का संचालन प्रतिबंधित आदेश...