मधुबनी, सितम्बर 22 -- मधुबनी, निज संवाददाता। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि शहर समेत पूरे क्षेत्र की जनता को सुगम यातायात, रोजगार और व्यापारिक अवसरों का सीधा लाभ देने के उद्देश्य से लगभग 113 करोड़ की लागत वाली पांच महत्त्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या से भी काफी हद तक निजात मिलेगी। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत शहरों में आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है। इसमें सड़क और नाले के साथ ही पब्लिक टॉयलेट, सामुदायिक भवन, पार्क और तालाबों का सौंदर्यीकरण जैसे कार्य प्राथमिकता पर किए जा रहे हैं। नगर निगम के विवाह भवन परिसर में रविवार को आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलामंत्री प्रभांशु झा और संचालन देवेन्द्र प्रसाद याद...