भभुआ, सितम्बर 26 -- बिहार में जाति व धर्म की राजनिति नहीं चलेगी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी चाहिए शहर के नगरपालिका मैदान में आप का भभुआ विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ (सर के ध्यानार्थ सत्ता संग्राम) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव लडे़गी। बिहार में जाति और धर्म की राजनिति नहीं चलेगी। बिहार की जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व पानी चाहिए। उक्त बातें आप के प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने कही। वह शुक्रवार को शहर नगरपालिका मैदान में पार्टी के भभुआ विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार में अगर आप की सरकार बनी तो केजरीवाल मॉडल पर काम किया जाएगा। आप की दिल्ली व पंजाब में बिजली फ्री की सुविधा देने के बाद बिहार सरकार ने 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घो...