मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। बसपा के चीफ नेशनल को-ऑर्डिनेटर नेता आकाश आनंद ने कहा कि बिहार की राजनीति में 90 प्रतिशत युवा हैं, जो भविष्य की ताकत है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए बसपा लगातार संघर्ष कर रही है। वे गुरुवार को सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा के दौरान गरीब चौक स्थित आंबेडकर स्थल प्रांगण में जनसभा को संबोधित करत रहे थे। उन्होंने 27% आरक्षण से समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का ऐतिहासिक कदम बताया। नेशनल को-ऑर्डिनेटर सह राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि कभी शिक्षा के मामले में बिहार देश और दुनिया में पहचान रखता था, लेकिन आज यह स्थिति नहीं रही। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और पलायन बिहार की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। केंद्रीय प्रदेश प्रभारी...