पटना, जून 9 -- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। नेताओं के बयानों में राक्षस ने एंट्री ले ली है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि लालू यादव के संस्कार से बिहार में अपराध और शराबखोरी करने वाले राक्षस पैदा हो रहे हैं। जवाब में राजद और कांग्रेस ने पलटवार किया है। बीजपी के बड़े नेता नरेंद्र मोदी से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा है कि भाजपा खुद राक्षस बनकर क्षेत्रीय दलों को खाना चाहती है। जैसे जैसे बिहार विधानसभा चुनाव की ओर बढ़ रहा है, नेताओं के बोल बचन तीखे हो रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने आरजेडी चीफ लालू यादव पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में अपराध और शराबखोरी के लिए लालू यादव का संस्कार जिम्मेदार...