दिल्ली, जून 4 -- राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के प्रेम प्रकरण ने चुनावी साल में लालू के विरोधियों को एक मुद्दा दे दिया.तेजप्रताप के प्रेम प्रसंग का लालू यादव की राजनीति पर क्या असर होगा?कई दशक से बिहार की राजनीति लालू प्रसाद यादव के इर्द-गिर्द घूम रही है.चुनाव का मौसम हो या ना हो, उनके विरोधी जंगलराज, चारा घोटाला, जमीन के बदले नौकरी का जिक्र कर निशाना साधने से नहीं चूकते.हालांकि, लालू और उनका परिवार इसका जमकर जवाब भी देता है.हालांकि तेजप्रताप यादव के हालिया प्रेम प्रकरण से महिलाओं के सम्मान की बात पर चर्चा तेज हो गई है.तेजप्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच तलाक के मामले को लेकर परिवार पहले से ही कटघरे में है.दोनों के बीच तलाक का मामला अभी न्यायालय में है.गुरुवार को भी इस मामले में सुनवाई ह...