पटना, अक्टूबर 3 -- बिहार में एसआईआर के बाद चुनाव आयोग के द्वारा जारी की गई फाइनल वोटर लिस्ट पर महागठबंधन के घटक दल कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर के बाद जारी मतदाता सूची को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। इन सवालों को पार्टी चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखेगी। उन्होंने कहा मतदाता सूची में बड़े स्तर पर महिलाओं के नाम काटे गए हैं। जबकि, महिलाओं का पलायन या मृत्यु बड़े पैमाने पर हुई नहीं है। मतदाता सूची में लिंगानुपात जनवरी, 2025 में 914 था जो कि अब कम होकर 892 हो गया है। वहीं, जिन लोगों के नाम काटे गए, उनकी सूची भी अबतक राजनीतिक दलों को नहीं दिए गए। महागठबंधन की सहयोगी कांग्रेस ने भी बिहार की फाइनल वोटर लिस्ट पर सवाल खड़े किए हैं। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने आ...