हरिद्वार, नवम्बर 7 -- कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिहार चुनाव को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और कहा कि बिहार भारत की आत्मा है, इसलिए बिहार की जनता भारत को तोड़ने वालों का समर्थन नहीं करेगी। बल्कि बिहार की जनता नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास करती है और इस बार वहां की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी। प्रमोद कृष्णम ने शुक्रवार को उत्तरी हरिद्वार के चेतन ज्योति आश्रम में पत्रकारों से वार्ता के दौरान दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो हर चुनाव में जीत का दावा करती है, लेकिन परिणाम हमेशा दावों से उलट ही आते हैं। वोट चोरी और एसआईआर जैसे मुद्दों पर राहुल गांधी को घेरते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा कि एसआईआर का विषय घुसपैठियों से संबंधित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...