हिन्दुस्तान ब्यूरो, सितम्बर 10 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर विपक्षी दलों के महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर एक राय बनती नहीं नजर आ रही है। लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) जहां तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट कर रही है। वहीं, राहुल गांधी की कांग्रेस तेजस्वी के नाम पर खुलकर नहीं बोल रही है। कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बुधवार को तेजस्वी की दावेदारी पर यह कहते हुए पार्टी की मंशा जता दी कि बिहार का सीएम जनता तय करेगी। इससे पहले राहुल गांधी भी पूर्णिया में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी के सीएम कैंडिडेट वाले सवाल को टाल चुके हैं। बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बुधवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री ...