लखीसराय, जून 15 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 स्थित वरिष्ठ अधिवक्ता मृणाल माधव के आवास पर शनिवार को बिहार प्रदेश कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह का आगमन हुआ। इससे पूर्व उन्होंने नगर के मां जगदंबा मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की। ज्ञात हो कि इन दिनों बेगूसराय और बिहार शरीफ में जोनल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। जिसमें वे भाग लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने बड़हिया के उभरते हुए बालक एवं बालिका कबड्डी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके खेल की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कुमार विजय सिंह ने कहा कि यहां के खिलाड़ियों में अद्भुत प्रतिभा है। जिसे उन्होंने स्वयं मैदान पर देखा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में गया में आयोजित सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्थान...