पटना, सितम्बर 22 -- उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि रोजगार के लिए दूसरे राज्य गए लोगों की बिहार में वापसी शुरू हो चुकी है। लोग लौटने लगे हैं। यह बदले बिहार और राज्य के उत्पादन केंद्र बनने की तस्वीर बयां करता है। अब तक बिहार से सिर्फ पलायन की ही बात होती थी, लेकिन अब चर्चा में लोगों की वापसी है। सोमवार को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के वार्षिक समारोह में मंत्री ने कहा कि आने बिहार में प्रचूर अवसरों को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग वापस आ रहे हैं और उन्हें यहीं रोजगार मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि वाले समय में बिहार देश का नया उत्पादन तथा निर्माण हब बनेगा और यहां के उत्पाद विदेशों में भी धूम मचाएंगे। आज बिहार में सब कुछ है। हम निवेशकों को हर सुविधा उपलब्ध उपलब्ध कराने को संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के बदलाव में सबसे बड़ी भूमि...