पूर्णिया, अगस्त 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। उद्योग विभाग के तत्वाधान में चलाये जा रहे बिहार आईडिया फेस्टिवेल इवेंट अंतर्गत गुरुवार को आर्ट गैलरी पूर्णिया में प्रमण्डल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीडीसी चंद्रिमा अत्री एवं विशिष्ट अतिथि अपर समाहर्त्ता विधि व्यवस्था राज कुमार थे। उद्योग विभाग के विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, बिहार स्टार्ट-अप योजना एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित उद्यमियों एवं जीविका दीदियों के द्वारा अपने उत्पादों को स्टॉल लगाया गया, जिसका निरीक्षण मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया। दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र संजीव कुमार ने कार्यक्रम में ...