जमुई, दिसम्बर 20 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता राज्य भर में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए बिहार अभिभावक महासंघ ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। महासंघ का कहना है कि मौजूदा मौसम बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है, विशेषकर प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के छात्र सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। इसी क्रम में बिहार अभिभावक महासंघ की जमुई जिला सचिव साधना कुमारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मनीष केशरी, सदस्य रवि कुमार एवं हरिकिशोर मंडल भी उपस्थित रहे। ज्ञापन के माध्यम से जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी का ध्यान बच्चों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों की ओर आकृष्ट कराया गया। महासंघ ने प्रशासन को अवगत कराया कि अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों मे...