बेगुसराय, सितम्बर 16 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। बिहार में अफसरशाही हावी है। यहां आमलोगों का कोई भी कार्य बिना रिश्वत के नहीं होता है। एनडीए सरकार वोट चोरी कर फिर से सत्ता में वापस आना चाहती है। लेकिन, इस बार बिहार की जनता जवाब देगी। ये बातें मंगलवार को औरंगाबाद सांसद अभय कुमार कुशवाहा ने सिमरिया-दो पंचायत के कसहा-बरियाही गांव स्थित संस्कृत विद्यालय के मैदान में कहीं। बताया कि बिहार अधिकार यात्रा के दौरान बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीहट स्थित एचएफसी (हर्ल) मैदान में पहुंचेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है। जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने बताया कि पूर्व में नेता प्रतिपक्ष का कार्यक्रम सिमरिया-दो पंचायत स्थित कसहा-बरियाही गांव के संस्कृत हाई स्कूल के मैदान में होना तय हुआ थ...