मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मुजफ्फरपुर के गेंदबाज शुभम जितेन्द्र मल का चयन पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में होनेवाले बिहार अंडर-23 कैंप के लिए किया गया है। कैंप के आधार पर बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बिहार टीम का गठन किया जाएगा। बबलू क्रिकेट इलेवन के सचिव अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि 20 सितंबर से मोइनुल हक स्टेडियम में कैंप लगेगा। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के घरेलू टूर्नामेंट में शुभम ने मुजफ्फरपुर की ओर से 22 विकेट लिये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...