जमुई, जून 6 -- सिकंदरा, निज प्रतिनिधि जे एम फायनान्शियल फाउंडेशन की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी पहल के अंतर्गत संचालित फ्यूचर स्टार्स स्पोर्ट्स एकेडमी बिहार के एक छोटे से जि़ले जमुई से एक खेल विकास परियोजना है। जिसने बिहार राज्य अंडर-13 यूथ लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह प्रतियोगिता ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा मान्यता प्राप्त है और इसका आयोजन बिहार फुटबॉल संघ द्वारा किया गया था। यह बिहार की सबसे बड़ी यूथ लीग है। जिसमें राज्य की शीर्ष 8 टीमें लीग फॉर्मेट में आमने-सामने होती हैं। इस वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन पटना के दानापुर स्थित अल्फा फुटबॉल एकेडमी के होम ग्राउंड पर हुआ। टूर्नामेंट 29 मई से प्रारंभ होकर 6 जून को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों में शामिल थीं। फ्यूचर स्टार्स स्पोर्ट्स एकेडमी (जमुई), अल्फा फुटबॉल ए...